चीन की सीमा स्थित आदि कैलाश के दर्शन करने पहुंचे PM मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा
प्रधानमंत्रभी नरेंद्र मोदी ने अपने एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे के दौरान जोलिंगकांग से आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए. आदि कैलाश पर्वत चीन की सीमा पर स्थित है. PM ने पहले पिथौरागढ़ जिला स्थित पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा—अर्चना की. इसके बाद आदि कैलाश का दर्शन काफी करीब से किया.