MP News : दमोह जेल में प्रिंसिपल की बिगड़ी तबीयत, गंगा जमना स्कूल की प्रिंसिपल को अस्पतास में कराया भर्ती
Jun 12, 2023, 11:55 AM IST
Damoh school controversy: दमोह के चर्चित गंगा जमुना स्कूल मामले में रविवार को गिरफ्तार हुई प्रिंसिपल असफा शेख की जेल में तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद असफा शेख को अस्पताल लाया गया. बता दें कि प्रिंसिपल को सीने में दर्द की शिकायत थी. लिहाजा डॉक्टर्स ने उन्हें जिला अस्पताल के डे केयर सेंटर में एडमिट किया. जिसके बाद उनकी रिपोर्टस हुई. जिसमें असफा शेख की रिपोर्ट नार्मल आई .जिसके बाद देर रात ही उन्हें फिर से जेल वापस भेज दिया गया