छतरपुर: नशे के लिए नहीं दिए पैसे तो कटवा लिया प्राइवेट पार्ट
Sep 17, 2022, 17:12 PM IST
Crime News: छतरपुर में दिनदहाड़े चाकू से हमला कर एक दलित युवक का गुप्तांग (प्राईवेट पार्ट) काट दिया गया. आरोप है कि विकास वाल्मिकी अपने दोस्त के घर से वापसी जा रहा था, तभी रास्ते में उससे खूबचन्द रैकवार और डामर मिले. उन दोनों ने युवक से शराबखोरी और नशा के लिये रुपयों की मांग की लेकिन युवक ने रुपये देने से मना किया. इस बात से नाराज होकर बदमाशों ने युवक का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया.