Priyadarshini Scindia Video: स्ट्रीट फूड के सहारे जनता से जुड़ीं प्रियदर्शनी, सिंधिया की पत्नी ने चखा मशहूर पान-कचौरी का स्वाद
Priyadarshini Scindia Video: पिछले कई दिनों से केंद्रीय मंत्री और गुना से प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उनकी पत्नी और उनके बेटे चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आज कोलारस बस स्टैंड से गुजरते वक्त प्रियदर्शिनी सिंधिया ने अचानक गाड़ी रोकी और इलाके के मशहूर पान और मिठाइयों का लुत्फ उठाया. साथ ही उन्होंने कोलारस की कचौड़ी और नमकीन का स्वाद भी चखा. उनको देख भीड़ जमा हो गई. प्रियदर्शिनी सिंधिया का 1 किलोमीटर पैदल चल कई व्यापारियों से मिलीं. आपको बता दें कि प्रियदर्शिनी सिंधिया को स्ट्रीट फूड खाने का शौक है, वह जहां भी जाती हैं स्ट्रीट फूड जरूर चखती हैं.