अब बच्चे कर रहे हैं शराबबंदी की मांग, सुनिए मामा शिवराज से मासूम ने क्या कहा
Dec 22, 2022, 16:12 PM IST
मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की शराबबंदी मुहिम के बाद अब बच्चे भी नो एल्कोहल की मांग करने लगे हैं. सागर से एक वीडियो आया है, जिसमें मासून ने मामा शिवराज सिंह चौहान से मार्मिक अपील की है. जिस बच्ची का वीडियो सामने आया है उसका नाम रूपाली रैकवार है वो गौरझामर की रहने वाली है. दरअसल पिछले रात उसके पिता शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे तो उनका एक्सीडेंट हो गया और वो घायल हो गए. बच्ची ने घायल पिता को देखकर मामा शिवराज से शराबबंदी के लिए मार्मिक अपील की है. आप भी सुनिए बच्ची ने सीएम शिवराज से क्या कहा..?