Prthvi Me Antariksh: जमीन चीरकर निकला शख्स, पृथ्वी में दिखा अंतरिक्ष जैसा सीन
Sep 28, 2022, 22:32 PM IST
Prthvi Me Antariksh: इंस्टाग्राम पर engenharia.pelo.mundo नाम चैनल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स जमीन चीरकर बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा है. उसने किसी एस्ट्रोनॉट जैसे कपड़े पहल रखे हैं, जिस कारण लोग कह रहे हैं कि ये धरती में अंतरिक्ष जैसा सीन है. हालांकि वीडियो के कैप्शन में ये नहीं बताया गया कि वीडियो कहां का और किसी काम का है. खैर लोग अपने दोस्तों को टैग कर मजे ले रहे हैं.