फ्लाई ओवर पर पब पार्टी! नशे में धुत्त युवकों ने खोली पुलिस की पोल, देखें आवारागर्दी का वीडियो
Jan 18, 2023, 11:11 AM IST
Paw Party on Flyover: एक बार फिर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ युवक फ्लाई ओवर पर पब पार्टी कते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शहर के तिफरा फ्लाई ओवर का बताया जा रहा है. जिसके वायरल होने के बाद पुलिस की विजिबल पुलिसिंग के दावे की पोल खुल गई है. आप भी देखिए आवारा युवकों ने किस तरह से शराब पीकर फ्लाई ओवर में नाच गाना किया.