बैन हुआ PUBG और TIKTOK, नहीं कर सकेंगे Use
Sep 21, 2022, 16:18 PM IST
Pubg and Tiktok: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पॉप्युलर ऐप्स PUBG और Tiktok पर बैन लगा दिया है. तालिबान की तरफ से कहा गया है कि इन ऐप्स के मोबाइल वर्जन पर बैन लगाया गया है. इसके पीछे क्या कारण है जानने के लिए देखिये वीडियो.