Chunavi Chatbox: CM बघेल ने BJP पर तंज कसते हुए की घोषणा, यूजर्स ने दिया जवाब
Chunavi Chatbox: विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023) के बीच सोशल मीडिया पर घोषणाओं के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पोस्ट शेयर किया है. सीएम के इस पोस्ट यजर्स के भी रिएक्शन सामने आए हैं. क्या है सीएम बघेल का पोस्ट और क्या कुछ यूजर्स ने कहा जानिए आज Chunavi Chatbox वीडियो में...