Film Review: फिल्म भोला का Public Review! जानें जनता को कैसी लगी अजय देवगन की नई फिल्म
Mar 30, 2023, 16:51 PM IST
कई हफ्तों बाद सिनेमा पर एक बड़ी फिल्म भोला(Bhola) सिनेमा घरों में आ चुकी है. फिल्म में अजय देवगन(Ajay Devgan), तब्बू (Tabbu) गजराव राव (Gajrao Rao) और संजय मिश्रा( Sanjay Misra) जैसे कई बड़े कलाकार मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. तो आईये जानते हैं जनता से कि उनको कैसी लगी फिल्म (Film Bhola). देखें वीडियो ( watch Video)