अभिनेत्री पुजिता पोन्नादा ने किया गीली साड़ी में डांस, VIDEO हुआ VIRAL
Oct 08, 2022, 12:47 PM IST
Pujita ponnada hot dance: अभिनेत्री पुजिता पोन्नादा का बारिश में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में भीगे बालों के साथ गीली साड़ी में पुजिता बहुत ही हॉट अंदाज़ में डांस करती नज़र आ रही हैं. फैंस उनके इस लुक की बहुत तारीफ कर रहे हैं. देखिये वीडियो.