puneet superstar video: पुनीत सुपरस्टार ने शाहरुख के बंगले की नेम प्लेट पर मारा कपड़ा! फिर कर दिया ये काम
puneet superstar viral video: हाल ही में पुनीत सुपरस्टार का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया गया. इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह शाहरुख खान के बंगले मन्नत की नेम प्लेट को कपड़े से साफ करते नजर आ रहे. फिर पुनीत सुपरस्टार ने किंग खान की तरह पोज भी किया. वीडियो देखें...