गुरु रंधावा के गाने पर लड़की ने गजब एक्सप्रेशन से किया डांस, video हो गया वायरल
Oct 30, 2022, 17:11 PM IST
Punjabi girl Dance Viral: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक लड़की गुरु रंधावा के मशहूर गाने तेनु सूट सूट करदा..पर डांस करती नजर आ रही है. लड़की ने गजब एक्सप्रेशन से डांस किया कि उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.