मोर से डर गया कुत्ते का बच्चा, देखिए मजेदार Video
Oct 08, 2022, 16:11 PM IST
Peacock And Dog Fight: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के वायरल वीडियोज़ (Viral Videos) की भरमार है. आए दिन जानवरों के वीडियोज़ इंटरनेट पर धमाल मचाते हैं. कहीं ये मस्ती करते दिखाई देते हैं, तो कहीं एक दूसरे के साथ लड़ाई करते है. ऐसा ही एक वीडियो मोर और प्यारे से डॉगी का वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि मोर कुत्ते के पिल्ले को मार नहीं रहा, लेकिन पिल्ले में इतना डर है कि वो भौंकते ही रहता है. देखिए Video