`पुष्पा झुकेगा नहीं...`फिल्म के दौरान थियेटर में भिड़े दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे
Pushpa-2 Movie: पुष्पा-2 फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान बैतूल शहर में दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि फिल्म देखने पहुंचे युवकों के 2 गुटों के बीच सिनेमाघर में ही जमकर विवाद हो गया, जिसके बाद फिल्म के दौरान ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. पुष्पा 2 देखने आए दर्शकों ने बीच बचाव करने प्रयास किया था, लेकिन विवाद नहीं रुका और जमकर मारपीट होती रही. मामला बैतूल शहर के गंज थाना क्षेत्र के कांतिशिवा मल्टीप्लेक्स का है.