Python Attack : बच्चे ने गले में लपेटा खतरनाक अजगर, वीडियो देख सिर खुजलाने लगे लोग
Aug 13, 2022, 18:24 PM IST
सोशल मीडिया ( social media ) में एक वीडियो वायरल ( video viral ) हो रहा है. वीडियो में अजगर ( Python ) की पूंछ बच्चे के गले से लिपटी हुई है. इस वीडियो को देखकर हर कोई अपना सिर खुजलाने पर मजबूर हो रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बच्चा सांप नहीं डर रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम वायरल हो रहा है. इसे देख लोग कह रहे हैं कि बच्चे ने सांप से दोस्ती ( saap aur bacche ki dosti ) कर ली है.