Python Rescue Video: मछली के जाल में बुरा फंसा अजगर, रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
Python Rescue Video: खरगोन जिले के बड़वाह की चोरल नदी में मछली पकड़ने के जाल में बुरी तरह फंसे अजगर का रेस्क्यू सामने आया है. करीब 6 फिट लंबा 2 वर्षीय नर अजगर को वाइल्ड लाइफ और वन विभाग ने रेस्क्यू किया और जाल काटकर उसे मुक्त कराया गया. उसके बाद उसे बड़वाह के जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया. वाइल्ड लाइफ टीम के टोनी शर्मा ने बताया अजगर जाल में बुरी तरह फंस गया था. मस्तकस्त के बाद उसे जाल से निकाला गया. अजगर मछलियों का शिकार करने के चक्कर के पानी में उतरा था और खुद ही जाल में फंस गया. उसे रेस्क्यू कर पंचनामा बनाकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है.