Ajgar Rescue Video: मछली के जाल में फंसा अजगर, देखें तीन दिन के बाद कैसे निकाला
Nov 30, 2023, 11:39 AM IST
Python Rescue Video: हसदेव नदी से निकले रुमगरा नहर में तीन दिन से एक 8 फीट का अजगर मछली के जाल में, का फंसा हुआ वीडियों आया है. मछली पकड़ने वालो ने उसे निकालने की कोशिश की पर निकाल नही पाए. स्नेक रेस्क्यूअर को बुलाया गया. सूचना मिलने पर स्नेक रेस्क्यूअर जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे और गांव वालो के साथ उसे बचाने के प्रयास में लग गए. आखिरकार 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जितेंद्र सारथी ने मछली के जाल को जिस लकड़ी से टिकाया, उसे हटाया और पानी के अन्दर लगे मछली जाल को निकाला. फिर जाल सहित अजगर को नहर से बाहर निकाला और नहर के ऊपर लाकर सावधानी से मछली के जाल को काटकर अजगर को छुड़ा लिया गया.