Python under fridge: फ्रिज के नीचे अजगर ने बनाया ठिकाना, देखें खतरनाक वीडियो
Oct 08, 2022, 14:59 PM IST
Python under fridge: कोरबा के गोकुल नगर में एक विशाल काय अजगर रात को एक घर में घुसकर फ्रिज के नीचे आराम फरमाता रहा. सुबह घर मालिक ने इसकी जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को दी, जिसके बाद उसका सफल रेस्क्यू कर उसे घर से बाहर निकाला गया.