Python Video: नीलगाय का शिकार कर खेत में सोता दिखा 20 फीट लंबा अजगर, वीडियो वायरल
छतरपुर के बड़ामलहरा वन परिक्षेत्र के ग्राम भेलदा के बर टौरिया हार स्थित खेत में 20 फीट लंबे अजगर ने एक नीलगाय के बछड़े को निगलने का मामला सामने आया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम अजगर को ढूंढने में लग गयी है. अब ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन परिक्षेत्र अधिकारी बड़ामलहरा को दी है. जिन्होंने मौके पर वन विभाग की टीम भेजकर सर्चिंग चालू करा दी है. देखिए VIDEO