Raksha Bandhan 2023: महारानी अहिल्याबाई ने रक्षासूत्र के जरिए सभी शासकों से हासिल किया ये अधिकार, रक्षाबंधन पर मिला तोहफा
Raksha Bandhan 2023: महारानी अहिल्याबाई होलकर (Ahilyabai Holkar) ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Festival) पर देश के तमाम शासकों को रक्षासूत्र भेजा कर देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग की महाशिवरात्रि पर पहली पूजा होलकर राजपरिवार के द्वारा करने का अधिकार सभी शासकों से हासिल किया था. क्या थी इसके पीछे की कहानी, देखिए ये वीडियो...