नहीं देखी होगी Queen Elizabeth II की ये तस्वीरें, जवानी में दिखती थी बेहद खूबसूरत
Sep 09, 2022, 16:03 PM IST
Queen Elizabeth II: कल दोपहर बाल्मोरल में एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया. एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती रही हैं. वह 70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं. ऐसे में हम आपके लिए क्वीन के बचपन और जवानी से जुडी कुछ अनदेखी तस्वीरें लाएं हैं. देखिये वीडियो.