Video: नाबालिग बेटी की अंतिम विदाई को परिजन लगाते रहे गुहार, पुलिस ने कर दिया अंतिम संस्कार
Jan 23, 2021, 09:43 AM IST
प्यारे मियां यौन शोषण मामले की शिकार नाबालिग पीड़िता की 21 जनवरी को मौत हो गई थी. मौत की वजह नींद की गोलियों का ओवरडोज होना बताया गया. पुलिस ने पीडता के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद 21 की शाम को ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों का आरोप है कि उनके लाख कहने पर भी पुलिस ने बेटी का शव उन्हें नहीं सौंपा और अस्पताल से सीधे श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया.