CM साय के निवास बगिया में राधा अष्टमी की धूम, पूजा के दौरान हुए विशेष अनुष्ठान
Radha Ashtami Festival: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निज निवास बगिया में राधा अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस विशेष अवसर पर उनकी पत्नी कौशल्या साय ने व्रत रखकर पूरी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी राधा की पूजा की गई. बगिया में इस पर्व के अवसर पर खास सजावट की गई, जिससे धार्मिक माहौल और भी खास हो गया. कौशल्या साय ने सभी छत्तीसगढ़वासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की और उन्हें पर्व की बधाई दी.