B Praak in Premanand Ashram: राधा नाम में रमे बी प्राक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Jul 24, 2023, 23:23 PM IST
B Praak in Premanand Ashram: देश के मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak Song) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो राधा नाम का सुमिरन करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो वृदांवन के प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj News) के आश्रम का बताया जा रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.