राहत फतेह अली खान ने बोतल के लिए जूते से की पिटाई, पाकिस्तान से VIDEO हो गया वायरल
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगर राहत फतेह अपने घर युवक की पिटाई कर रहे हैं. हालांकि राहत फ़तेह अली खान ने बाद में माफी मांगते हुए अपने शिष्य और शिष्य के पिता के साथ एक स्पष्टीकरण वीडियो जारी किया है. उन्होंने बताया कि जिस बोतल का उन्होंने रिक्वेस्ट किया था उसमें शराब नहीं थी. इसके बजाय, इसमें एक धार्मिक मौलवी का पवित्र जल था. देखिए VIDEO