MP पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, प्यार भरे स्वागत के लिए Rahul ने जताया आभार
Nov 23, 2022, 08:40 AM IST
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है, बुरहानपुर जिले के बोरदली गांव में राहुल की यात्रा का मध्य प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी नेता भी मौजूद थे. एमपी एंट्री होते ही राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. देश के दिल में प्यार भरे स्वागत के लिए राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के लोगों का आभार जताया, राहुल ने कहा कि यह यात्रा देश में नफरत और हिंसा के खिलाफ निकाली जा रही है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सहित तमाम नेता मौजूद रहे.