राहुल गांधी की `भारत जोड़ो यात्रा` के नाम पर कांग्रेसियों में तनी बंदूकें
Oct 08, 2022, 19:03 PM IST
ग्वालियर: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' मध्य प्रदेश में आने से पहले ही विवादों में आ गई है. ग्वालियर में यात्रा की तैयारियों को लेकर अचानक बैठक बुलाई और इस बैठक में इतना विरोध बढ़ गया कि कांग्रेसियों में बंदूकें तन गईंं.