Video: राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- यह गंभीर मामला
Nov 18, 2022, 15:42 PM IST
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही एमपी में प्रवेश करने वाली है. उससे पहले राहुल गांधी और कमलनाथ को जान से मारने की धमकी वाला पत्र सामने आया है. दरअसल शहर के एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर एक चिट्ठी भेजी गई, जिसमें राहुल गांधी और कमलनाथ को जान से मारने की कथित धमकी दी गई है. साथ ही इंदौर को बम धमाकों से दहलाने की भी चेतावनी दी गई है. इस मामले में दुकान के मालिक ने कहा है कि उन्हें जो चिट्ठी मिली वो उन्होंने थाने में जमा करा दी है और उससे वह घबराए हुए हैं. वहीं पुलिस ने घटना को गंभीर माना है और मामले की पूरी गंभीरता से जांच करने की बात कही है.