MP में बैनर पर राहुल गांधी के साथ लगा दी BJP नेता की फोटो, वीडियो पर हो रही किरकिरी
Faggan Singh Kulaste in Congress poster: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. हालांकि, राहुल गांधी के दौरे से पहले पूरे प्रदेश में एक पोस्टर की ज्यादा चर्चा हो रही है. दरअसल, राहुल गांधी के आगमन पर मंच पर बने कांग्रेस नेताओं के बैनर में बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी शामिल थे. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन विधानसभा के ग्राम धनोरा में मुख्य मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता का आगमन होगा. इस मंच के एक बैनर में कांग्रेस के दिग्गजों के साथ भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह की फोटो दिखाई दी. अब कुलस्ते की फोटो को पोस्टर से ढकने के वीडियो की काफी किरकिरी हो रही है.