राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, लोकसभा सचिवालय को सौंपी चाबी, जानिए अब कहां रहेंगे VIDEO
Rahul Gandhi Vacated His Official Residence: कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद राहुल गांधी संसंद की सदस्यता जानें के बाद से सरकारी बंगले को खाली कर दिया है. उन्होंने अपने सरकारी आवास की चाबी सचिवालय के अधिकारियों को सौंप दी है. बता दें कि राहुल गांधी पिछले 19 साल से इस बंगले में रह रहे थे. बंगाल खाली करने के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि "सच बोलने की कीमत चुकाई" है. वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राहुल गांधी अब अपनी मां सोनिया गांधी के साथ जनपथ स्थित आवास पर रहेंगे.