जम्मू-कश्मीर की ठंड से कांपे राहुल गांधी, पहनना पड़ गया जैकेट, video viral
Jan 20, 2023, 09:33 AM IST
राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) पहुंच चुकी है. कठुआ में बारिश के दौरान अब वहां का मौसम भी ठंडा हो गया है. इस यात्रा में राहुल गांधी की टी शर्ट काफी चर्चा में रही. क्योंकि राहुल ठंड में भी सिर्फ एक ही टी शर्ट में दिखे थे. लेकिन अब जम्मू कश्मीर पहुंचते ही, राहुल गांधी ने कड़ाके की ठंड के बीच जैकेट पहन लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्रा में उनके साथ शिवसेना नेता संजय राउत चल रहे हैं. video