राहुल गांधी की संसद सदस्यता खारिज होने पर बोले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कहा- अपने कर्म अनुसार दण्ड मिला है
Fri, 24 Mar 2023-6:33 pm,
Rahul Gandhi defamation Case: मानहानि केस में सूरत कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद राहुल गांधी दूसरा बड़ा झटका लगा. उनकी संसद सदस्यता खारिज कर दी गई है. अब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खारिज होने पर राहुल के विरोध में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सामने आए. कहा कि समाजवादी पार्टी के कई नेताओं की सदस्यता BJP ने ली है और आज कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी की सदस्यता गई है. ये सब जानबूझकर असली मुद्दे जैसे- महंगाई, बेरोजगारी और अपने मित्र उद्योगपति पर बहस से ध्यान हटाने के लिए किया गया है. वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री और बीजेपी नेता स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि संपूर्ण OBC समाज का अपमान करने वाले पूर्व सांसद राहुल गांधी को अपने कर्म अनुसार दण्ड मिला है.