Crime News: छत्तीसगढ़ पुलिस ने मध्य प्रदेश में पकड़ा `पत्थर गिरोह`, इन कांडों में शामिल है नाम
Chhattisgarh Crime News: रायगढ़ पुलिस ने पत्थर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के 6 सदस्यों के साथ 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में रायगढ़, दुर्ग, बलोदा बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने मध्य प्रदेश के अलीराजपुर, धार और झाबुआ में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ा है. इनके जरिए रायगढ़ में हुई पांच चोरियों का खुलासा हुआ है. आरोपियों के पास से डेढ़ किलो चांदी के जेवरात, 6 मोबाइल और चोरी के औजार बरामद किए गए हैं. रायगढ एसपी, दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस गैंग में शामिल 16 व्यक्तियों ने चोरी के लिये अलग-अलग 04 गैंग बनाकर रखे थे. अब तक गिरफ्तार 8 आरोपियों से कुल 1.445 किलोग्राम चांदी के आभूषण, खर्च के बाद बचे नकदी रकम कुल 19,670 रुपये, 2 मोबाइल, औजार- 2 स्क्रू पाना, 2 प्लास, 4 पेचकस, 1 हेक्सा ब्लेड, रॉड, कटर, टार्च, कपडे का मास्क जब्त किए गए हैं.