Raigarh News: CM साय ने शहीद विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का किया अनावरण! सीएम ने दिया ये आश्वासन
Raigarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को रायगढ़ जिला मुख्यालय में शहीद विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण किया. उन्होंने विप्लव त्रिपाठी की शहादत को याद किया. विष्णुदेव साय ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी शहादत को रायगढ़ और पूरे देश के लोग याद रखेंगे. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार उनके नाम से अलंकरण पुरस्कार और स्टेडियम के जीर्णोद्धार पर विचार करेगी.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि कैसे शहीद विप्लव त्रिपाठी अपनी पत्नी और बेटे के साथ आतंकी हमले में शहीद हो गए और आखिरी सांस तक आतंकियों से लड़ते रहे.