Video: रायगढ़ में घने जंगलों की सैर पर निकले हाथी, वन विभाग ने लोगों के लिए जारी किए निर्देश
Jun 18, 2024, 23:28 PM IST
Raigarh news: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हाथियों का दल सैर करते हुए देखा गया है. रायगढ़ के घरघोड़ा मार्ग के सामारूमा अमलीडीह क्षेत्र में हाथियों का एक समूह जंगल के बीच में सड़क पार करता हुआ नजर आया. करीब 12 से 15 हाथियों का समूह सामारूमा और अमलीडीह क्षेत्र में घूम रहा था. हाथियों की चहलकदमी के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से जंगल की ओर न जाने का अनाउंसमेंट किया है. साथ ही वन विभाग ने रात में रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग पर संभलकर चलने की भी हिदायत दी है. देखें हाथियों की सैर का वीडियो-