Raigarh Video: हाथियों ने मचाया उत्पात, फसलें रौंदकर ग्रामीणों को किया परेशान
रंजना कहार Sun, 23 Jun 2024-1:18 pm,
Raigarh Video: रायगढ़ के धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथियों ने आतंक मचा रखा है. आज सुबह हाथियों के दल ने किसानों की कटहल, आम और केले की फसल को नष्ट कर दिया. खेत के किनारे बने मचान को भी तोड़ दिया. देर रात हाथियों के दल ने बेहरामुड़ा होते हुए पुसल्दा गांव में डेरा जमा लिया था. सुबह-सुबह किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया. हाथियों के बढ़ते आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी है.