CG में नई सरकार के बनते ही अवैध शराब पर प्रशासन की सख्ती, पुलिस ने बड़ी मात्रा में पकड़ी महुआ लहान
Jan 18, 2024, 15:45 PM IST
Raigarh Video: रायगढ़ में पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्यवाही की है. खरसिया थाना और कोतरा रोड थाना में शराब भट्टी और महुआ लहान को नष्ट किया गया है. नष्ट की गई भट्टियों में भद्रा पाली गांव में 10 अवैध शराब भट्टी और 30 बोरी महुआ लहान थी. दरअसल प्रशासन को कोसमपाली गांव से लगातार अवैध शराब मिल रही थी जिसके कारण ये छापेमारी अभियान चलाया गया था. पुलिस को कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत भी मिली थी.