Railway Helpline: ट्रेन की सीट चार्जर बोर्ड नहीं कर रहा काम! तो इसे ऐसे कराएं ठीक
अभय पांडेय Fri, 18 Aug 2023-1:37 am,
Railway News: यदि आपकी ट्रेन की सीट का चार्जर बोर्ड काम नहीं कर रहा है, तो रेलवे की सहायता से आप इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. अपनी समस्या सोशल मीडिया पर शेयर और रेलवे के आधिकारिक अकाउंट (@RailMinIndia) को टैग कर या 139 पर रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं...