MP: गर्मी में रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रैन, पुणे-गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन
Apr 21, 2023, 09:29 AM IST
गर्मियों में रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे स्पेशल गाड़ियां चला रहा है. पुणे-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जून तक हर शुक्रवार को पुणे से रवाना होगी. जबकि गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जून तक हर शनिवार को रवाना होगी. जो कि भोपाल से होते हुए रवाना होगी. इससे से ज्यादा जानकारी के लिए देखएं वीडियो.