Exams के समय शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, बच्चों का भविष्य ताक पर
Feb 08, 2023, 08:33 AM IST
Chhattisgarh Teachers Strike: छत्तीसगढ़ में चल रही सहायक शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज तीसरा दिन है. छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के आव्हान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है. वेतन विसंगति दूर करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर सहायक शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदेशभर के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं. विकासखंड मुख्यालयों में सहायक शिक्षक धरना देकर बैठे हैं. बड़ा सवाल ये है कि एग्जाम के समय शिक्षकों की हड़ताल से छात्रों की पढ़ाई ताक पर रख दी गई है.