रायपुर मेयर ने SSP को दी धमकी - `मैं बहुत आहत हूं, जान दे दूंगा, जिम्मेदारी आपकी होगी`

अभय पांडेय Jul 29, 2024, 19:54 PM IST

Raipur Mayor Aijaz Dhebar: रायपुर के मेयर एजाज ढेबर की एसएसपी संतोष सिंह को धमकी दी. रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि मैं बहुत आहत हूं. आत्महत्या कर लूंगा. उसके जवाबदार आप होंगे. आपके नाम चिट्ठी लिखकर जाऊंगा.. जवाब में एसएसपी ने कहा कि कानून को अपने हिसाब से काम करने दें. आपको क्या करना है ये आप डिसाइड करें? बता दें कि महापौर ढेबर विधानसभा घेराव के दौरान हुए एफआईआर को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे थे . खुद पर हुए एफआईआर को भाजपा का षणयंत्र बताते हुए महापौर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गए थे.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link