Raipur News: कलिंगा यूनिवर्सिटी कैंपस में भारी बवाल, मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल
Dec 20, 2022, 13:22 PM IST
नया रायपुर के कोटनी में स्थित कलिंगा विश्वविद्यालय में जमकर मारपीट हो गई. इसमें 13 छात्रों को चोटे आई हैं. बताया जा रहा है कि पास आउट और हॉस्टल जूनियरों के बीच विवाद हुआ है. सोमवार दोपहर में मामूली विवाद के बाद देर शाम बवाल हो गया. हंगामा देख हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्र एकत्रित हुए और कैंपस में ही जमकर मारपीट शुरू हो गई. यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को तत्काल हॉस्टल खाली कर अपने अपने घर जाने के निर्देश दिए है. सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल देर रात यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गई और स्थिति को काबू में किया. इस विवाद में सीनियर 7 और 6 जूनियर यानी कुल 13 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ज्यादातर को प्राथमिक इलाज कर छट्टी दे दी गई है. हालांकि कुछ अभी भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं. फिलहाल मंदिर हसौद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवे की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.