Raipur News: चुटकी बजाते भर में चोरों ने कर दिया कांड, डिक्की खोल पार कर दिए इतने गहने
Raipur News: रायपुर में चोरा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जोरों के बुलंद हौसले नजर आ रहे हैं. यहां चोर मिनट भर में डिक्की खोल कर लाखों के गहने पार कर दिए. घटना देवेन्द्र नगर इलाके की है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें चोरों की तरतूत नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि चोरों ने 7 सोनें की और 1 चांदी की अंगुठी सहित 16 हजार नगदी पार कर दिया है.