झीरमघाटी हमले के लिए अजीत जोगी और रमन सरकार दोषी :पीएल पुनिया
Jul 17, 2018, 14:06 PM IST
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के चुनाव प्रभारी पीएल पुनिया ने पूर्व सीएम अजीत जोगी पर बड़ा बयान दिया है. पुनिया ने कहा कि झीरमघाटी हमले के लिए अजीत जोगी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक परसेप्शन के अनुसार अजीत जोगी और रमन सरकार को 2013 में झीरम घाटी नरसंहार का दोषी माना जाता है. पीएल पुनिया ने कहा कि जोगी के लिए कांग्रेस के दरवाजे बंद हो चुके हैं.