Chhattisgarh News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, शालीमार एक्सप्रेस पर गिरा इलेक्ट्रिक पोल
Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया है. रविवार को स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस की बोगी पर इलेक्ट्रिक पोल गिर गया. इस हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि कई यात्रियों को मामूली चोट आई है. शालीमार एक्सप्रेस कलकत्ता से रायपुर आ रही थी. इस दौरान रायपुर और उरकुरा स्टेशन के बीच हादसा हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही GRP, RPF समेत रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. 1 मासूम समेत 3 घायलों को अस्पताल भेजा गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.