Raipur: फांसी के फंदे में झूली महिला, पुलिस ने आत्महत्या से ऐसे बचाया
Oct 29, 2022, 20:59 PM IST
Woman life saved Due To Police Alert: आत्महत्या के लिए फांसी के फंदे में झूली महिला की पुलिस ने बचाई जान.आमानाका इलाके में 112 टाइगर टू वाहन पर तैनात भारतेंदु साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल ने जान बचाई है. टाटीबंध इलाके में भारत माता स्कूल के पीछे पहुंचकर बचाई जान.महिला ने डिप्रेशन के चलते आत्मघाती कदम उठाया.घटना की सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम.