डॉक्टरों ने मृत बता भेज दिया था श्मशान घाट, चिता पर लेटाया तो जिंदा थी महिला
Apr 28, 2021, 21:32 PM IST
छत्तीसगढ़ की राजधानी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मेकाहारा में डॉक्टरों से बड़ी चूक हो गई. लापरवाही इतनी बड़ी कि जीवित महिला को मृत बताकर श्मशान भी भेज दिया. श्मशान घाट में महिला को चिता पर लेटाया गया. वहां पता चला महिला की पल्स चल रही थी.