Raisen Accident Video: कोहरे के कारण हुई मौत, कार रेस्क्यू का वीडियो आया सामने
Jan 09, 2024, 14:56 PM IST
Raisen Accident Video: रायसेन जिले के पग्नेश्वर के पास तेज कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पानी में गिर गई. कार मे सवार ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई. हालांकि पुलिया से गिरते समय कार के एयर बैग खुल गए थे लेकिन युवक एयरबेग और स्टेयरिग के बीच फंस गया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई. कार मे एक ही व्यक्ति सवार था. मृतक की पहचान रोहित कुर्मी देवरी (फतेहपुर जिला, दमोह) के रूप में हुई है. पुलिस ने हेडरा क्रेन की मदद से कार पुलिया से निकाली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सांची के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.