Raisen Case: मौत से पहले निशांक राठौर का आखिरी Video हो रहा वायरल, देखिए
Jul 28, 2022, 16:40 PM IST
रायसेन में बीटेक छात्र निशांक राठौर की मौत के मामले में एक नया मोड़ आता दिख रहा है. दरअसल निशांक का एक वीडियो सामने आया है. निशांक की जिस दिन मौत हुई, उसी दिन मौत से पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि निशांक एक पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में पेट्रोल भरवाने के लिए पहुंचा है. इस दौरान जो गौर करने वाली बात है, वो ये है कि वह बार-बार पीछे मुड़कर देख रहा है. जिससे ऐसा लग रहा है कि मानो कोई उसका पीछा कर रहा है और निशांक उससे बचने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि निशांक का शव रायसेन में रेलवे ट्रैक पर मिला था और ऐसा माना जा रहा है कि उसने आत्महत्या की लेकिन उसके परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है. फिलहाल एसआईटी मामले की जांच कर रही है.